OPD TIMINGS: 8 AM to 9 PM Everyday     Emergency: +91 9554571122

बाढ़ के बाद फैली बीमारियों से बचाने के लिए वन बीट मेडिकल ग्रुप भीरा ने चलाई मुहिम आज वन बीट मेडिकल ग्रुप भीरा खीरी ने बाढ़ के पानी से फैली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए शारदा नदी के किनारे बसे गांव रेवती पूर्वा, बलदेवपुरवा व बाझेड़ा में मेडिकल कैंप लगाया। जहां पर वन बीट दसमेश चैरिटेबल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने मेडिकल कैंप में लोगो की जांच की और दवाएं वितरित की। मानवता की मिसाल संस्था के संस्थापक सरदार बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने लगभग 750 से ज्यादा लोगों को दवाएं उनकी बीमारी के अनुसार चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दिया। आज की टीम विशेष रूप से सरदार जसवीर सिंह जोशी,डॉक्टर आशीष मिश्रा ,अमित पाल, व सभी सहयोगी ने वास्तविक रूप से मदद की आस लगाए बैठे असहाय बीमार लोगों तक पहुंच कर उनके दर्द को बाटने की कोशिश की और ये कोशिश आगे भी जारी रहेगी। जिन गांवों में बाढ़ का अपनी एक बार आकर चला गया है वहां पर मच्छरों और कीड़ों मकोड़ो की वजह से इन्फेक्शन और अन्य बीमारियां जानलेवा बीमारियों से लोगों का दैनिक जीवन काफी प्रभावित हुआ है ऐसी जगहों पर वन बीट मेडिकल ग्रुप की टीम लगातार अपना काम कर रही है और करती रहेगी।

Call Now Button